23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: बांका में शिक्षा विभाग का क्लर्क शराब पीकर धराया, होटल से 4 और नशेड़ी गिरफ्तार

Bihar News: बांका में शिक्षा विभाग का एक क्लर्क शराब के नशे में धराया. पुलिस ने 5 लोगों को होटल से गिरफ्तार किया है जो शराब के नशे में चूर मिले.

Bihar News: बांका के एक होटल में शराब पार्टी चल रही थी. लेकिन पुलिस को इसकी भनक लग गयी और धावा बोल दिया. पुलिस की दबिश ने शराब का जाम छलका रहे पांच लोगों के पसीने छुड़ा दिए. सभी को फौरन गिरफ्तार कर लिया गया. इनमें एक व्यक्ति बांका के डीइओ कार्यालय के सीनियर क्लर्क पंकज कुमार भी शामिल है. वहीं एक आरोपी पहले भी शराब मामले में पकड़ा जा चुका है. शिक्षा विभाग के क्लर्क के ऊपर अब विभागीय कार्यवाही भी शुरू की जाएगी.

डीइओ कार्यालय का क्लर्क भी धराया

बांका के एक होटल से मंगलवार को शराब पीने के आरोप में बांका के डीइओ कार्यालय के उच्च वर्गीय लिपिक पंकज कुमार को उत्पाद विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. यह कार्रवाई उत्पाद निरीक्षक दीपक महतो के नेतृत्व में की गयी है. बताया जा रहा है पंकज कुमार अभी डीपीओ योजना व लेखा कार्यालय में प्रतिनियुक्त हैं. पंकज का मूल घर भागलपुर के भवानीपुर थाना क्षेत्र का बलहा नारायणपुर गांव है.

ALSO READ: Video: आरा स्टेशन पर पिता और बहन की लाश के बीच चीखता मासूम, डबल मर्डर का दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल

एक आरोपी दूसरी बार धराया

बांका पुलिस की इस कार्रवाई में शिक्षा विभाग के कर्मी के साथ अन्य चार लोगों को भी शराब पीने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है. इनमें भागलपुर जिला के बैजानी निवासी जगदीश तिवारी, अमरपुर थाना के विशंभरचक निवासी दिलीप कुमार, बाराहाट थाना के राकेश कुमार व अमरपुर भीमसेन गांव निवासी सौरभ कुमार सिंह शामिल हैं. इसमें सौरभ कुमार सिंह पूर्व में भी इस आरोप में पकड़े जा चुके हैं.

विभाग भी अब करेगा कार्रवाई

उत्पाद थाना में इसे लेकर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक को संबंधित उच्च वर्गीय लिपिक के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई के लिए पत्र भी लिखा है. उधर, उत्पाद अधीक्षक रवींद्र कुमार सिंह ने बताया है कि मामले में उक्त लिपिक के विरुद्ध कार्रवाई के लिए डीएम को पत्र लिखा गया है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel