27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बांका विधायक ने चपरा गांव में नवनिर्मित सामुदायिक भवन का किया उद्घाटन

बाराहाट प्रखंड के विभिन्न गांवों का किया दौरा

प्रतिनिधि, बांका. पूर्व मंत्री सह बांका विधायक रामनारायण मंडल ने बांका विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बाराहाट प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा किया. इस दौरान सबसे पहले पूर्व मंत्री चपरा गांव पहुंचे, यहां उन्होंने नवनिर्मित सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया. इस दौरान चपरा और कोलहत्था के ग्रामीणों ने पूर्व मंत्री रामनारायण मंडल का स्वागत किया. पूर्व मंत्री ने उपस्थित लोगों से कहा कि बिहार सरकार के द्वारा विगत दिनों दो ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है. पहला सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अब 400 रुपये के जगह पर 1100 रुपये किया गया. साथ ही आप सभी लोगों का 125 यूनिट तक बिजली खपत करने पर किसी भी प्रकार का कोई भी भुगतान नहीं करना पड़ेगा. इस पर ग्रामीणों ने एक स्वर से बिहार के इन दोनों निर्णय का स्वागत किया. इसके साथ ही चपरा गांव में नव निर्मित सामुदायिक भवन के निर्माण पर भी उपस्थित ग्रामीणों ने धन्यवाद ज्ञापित किया. एक अन्य कार्यक्रम में पूर्व मंत्री बनियाचक विजयहाट पहुंचकर भाजपा नेता अरविंद मंडल के पिताजी के आकस्मिक निधन पर संवेदना प्रकट की. इसी क्रम में गुरुद्वार हाई स्कूल भी पहुंचे जहां उन्होंने शिक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया. स्कूल में पठन पाठन कर रहे बच्चों से भी बात की. मौके पर पार्टी के महामंत्री सुभाष साह, उज्ज्वल सिन्हा, बमशंकर साह, दिलीप मंडल, प्रभास केशरी, आशीष सिंह, नितेश कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel