बिहार के बांका जिले में सोमवार को एक दर्दनाक घटना में युवक की मौत हो गयी. जिले के खेसर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामसरिया-खेसर मुख्य मार्ग पर खेसर पंचायत भवन के पास सड़क के बीच से गुजरे 440 वोल्ट बिजली तार की चपेट में आने से युवक की मौत हुई है. बस की छत पर बैठे शंभुगंज थाना क्षेत्र के नरौन गांव निवासी चानो दास का 18वर्षीय पुत्र सोनू दास के गर्दन में बिजली का तार उलझ गया. वह बारात से लौट रहा था. रास्ते में हादसे का शिकार बन गया.
बारात से लौट रहा था सोनू
मिली जानकारी के अनुसार, नरौन गांव निवासी जनार्दन मांझी के पुत्र भूषण मांझी की शादी रविवार को थी. बारात मुंगेर जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के मड़ैया गांव पहुंची. सोनू दास भी बाराती बनकर गए थे. शादी संपन्न होने के बाद बारात को लेकर बस वापस नरौन लौट रही थी.
बस की छत पर खड़ा होना पड़ा महंगा
अपने साथियों के साथ सोनू बस की छत पर बैठा था. इसी दौरान रास्ते में सोनू अचानक बस की छत पर ही खड़ा हो गया. जिससे बीच सड़क पर ऊपर से गुजर रहा बिजली के हाई वोल्टेज तार से वो संपर्क में आ गया. उसके गर्दन में ही तार फंस गया और वह बस से नीचे जा गिरा. उसकी हालत गंभीर थी.
सदर अस्पताल रेफर हुआ, नहीं बची जान
हादसे के बाद बस की छत पर बैठे अन्य बारातियों ने शोर मचाया. सूचना खेसर थाना को भी दी गयी जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. आनन-फानन में सोनू को सड़क से उठाकर अस्पताल भेजा गया. स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए एंबुलेंस से बांका सदर अस्पताल भेज दिया गया.जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. मृतक युवक चानो दास का एकलौता पुत्र था.