23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के बांका में गाड़ी का पंचर बना रहे ड्राइवर-खलासी को हाइवा ने रौंदा, खलासी की मौत

बिहार के बांका जिले के बौंसी में एक तेज रफ्तार हाइवा ने ड्राइवर और खलासी को रौंद दिया. हादसे में खलासी की मौत हो गयी. जबकि चालक बुरी तरह से जख्मी है. ड्राइवर का एक पांव और एक हाथ काफी अधिक डैमेज हो चुका है.

बिहार के बांका जिले में मंगलवार को एक तेज रफ्तार हाइवा ने पिकअप के ड्राइवर और खलासी को रौंद दिया. हादसे में पिकअप वाहन के खलासी की मौत हो गई. बौंसी-भागलपुर मुख्य मार्ग के पाठक पुल के पास समीप यह हादसा हुआ है. सड़क किनारे गाड़ी को खड़ी करके ड्राइवर और खलासी पंचर बना रहे थे, इस दौरान तेज रफ्तार से आ रहे हाइवा ने दोनों को रौंद दिया. मौके पर ही खलासी की मौत हो गयी.

तेज रफ्तार हाइवा का कहर

जानकारी के अनुसार सुबह पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिला अंतर्गत कमलारा गांव के निवासी भिलाई क्षेत्रपाल का 30 वर्षीय पुत्र राज क्षेत्रपाल जो इस गाड़ी का खलासी था और गाड़ी का चालक आकाश मौलदी का 45 वर्षीय पुत्र शांतनु दोनों मिलकर पुलिया समीप आम लदे पिकअप वाहन को खड़ी करके टायर का पंचर बना रहे थे. इसी दौरान झारखंड की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार हाइवा ने दोनों को अपना शिकार बना लिया.

खलासी की मौके पर मौत

हादसे में गाड़ी के खलासी की मौके पर मौत हो गई. जबकि वाहन का चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इतना ही नहीं आम लदा पिकअप वाहन भी पुलिया के नीचे गिर पड़ा. घटना के बाद ठोकर मारने वाला हाइवा चालक मौके से फरार हो गया.

ALSO READ: बिहार में एक और नक्सली धराया, वर्षों से फरार था बारूद और केन बम तैयार करने वाला मंटू सदा

पुलिस मौके पर पहुंची, जख्मी को अस्पताल भेजा

घटना की सूचना मिलने के बाद इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष सुधीर कुमार के निर्देश पर पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंची और दोनों को उठाकर रेफरल अस्पताल लाई. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ऋषिकेश सिन्हा के द्वारा खलासी को मृत बता दिया गया. गंभीर रूप से जख्मी चालक को बेहतर इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भागलपुर भेज दिया गया. जहां गंभीर अवस्था में उसका इलाज चल रहा है.

ड्राइवर का एक पांव और हाथ में बेहद गहरे जख्म

चालक का एक पांव और एक हाथ इस हादसे में बुरी तरह से कुचला जा चुका है. भागलपुर में इलाजरत जख्मी की हालत चिंताजनक बताई जा रही है . मालूम हो की पिकअप पर आम लदा हुआ था जिसे भागलपुर ले जाया जा रहा था. पुलिस के द्वारा घटना की जानकारी मृतक और जख्मी के परिजन को दे दी गई .पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया .जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है.

बोले थानाध्यक्ष

थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की पड़ताल की जा रही है.

बौंसी में एक और सड़क हादसा

बौंसी भागलपुर मुख्य मार्ग पर दूसरी घटना भी मंगलवार की सुबह हुई .बताया जाता है कि मुख्य मार्ग के बिजली ऑफिस समीप सुबह करीब 3 बजे अज्ञात हाईवा ने एक ट्रक में टक्कर मार दी. इसमें ट्रक चालक और खलासी बाल बाल बच गए.

ट्रक के चालक व खलासी बाल बाल बचे

मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी जितेंद्र कुमार ने बताया कि ट्रक चालक नीरज कुमार और खलासी धीरज कुमार झारखंड के पाकुड़ से गिट्टी लोड कर शेखपुरा जा रहे थे. इसी दौरान बौंसी बाजार से आगे निकलने पर बिजली ऑफिस समीप अज्ञात हाईवा ने उनके ट्रक को ओवरटेक किया और अचानक से ब्रेक लगा दी. जिससे ट्रक का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. जब तक वह लोग कुछ समझ पाते ड्राइवर हाइवा लेकर भाग निकला. दुर्घटना में ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. आशंका जताई जा रही है कि इसी हाईवा से पिकअप वाहन में भी ठोकर मारी गई थी जिसमें खलासी की मौत हो गई.

(बौंसी से संजीव पाठक की रिपोर्ट)

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel