23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के बांका में बेटी की शादी के बीच घर पर गिरा ठनका, बाराती की मौत, तीन लोग झुलसे

Bihar News: बांका जिले के बौंसी में एक शादी घर में उस वक्त कोहराम मच गया जब आकाशीय बिजली एक घर पर गिर गयी. ठनका गिरने से बारात आए एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि तीन लोग बुरी तरह से झुलस गए.

Bihar News: बांका जिले का मौसम बदला तो आसमान से काल बनकर बिजली गिरी. बौंसी प्रखंड क्षेत्र के गंगटी गांव स्थित मैदान डीह टोला में वज्रपात से बुधवार को एक 26 वर्षीय युवक की मौत हो गई .जबकि तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए . विवाह समारोह में आए लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए. शादी घर में अचानक कोहराम मच गया.

शादी घर में गिरा ठनका

जानकारी के अनुसार बाराती और सराती के साथ अन्य लोग गंगटी गांव में हो रहे एक विवाह समारोह में शामिल होने आए थे.अस्पताल आए पीड़ित परिजनों ने बताया की शादी के बाद सभी लोग भोजन करने बैठे थे. इसी बीच झमाझम बारिश के साथ बिजली कड़कने लगी और गांव निवासी विजय हांसदा के घर पर ही ठनका गिर गया.

ALSO READ: Patna Corona: पटना के इन इलाकों में भी कोरोना के मरीज मिले, राजधानी में अब भी 20 से अधिक केस एक्टिव…

एक व्यक्ति की मौके पर ही हुई मौत

वज्रपात की घटना में बंधुआ कुरावा थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव निवासी चुन्नीलाल मरांडी के 26 वर्षीय पुत्र विजय मरांडी की तत्काल मौके पर मौत हो गई .जबकि इस घटना में बौंसी थाना क्षेत्र के गंगटी गांव के सीताराम हांसदा का 26 वर्षीय पुत्र राजकुमार हांसदा, रतनसार गांव निवासी मंगल किस्कू का 35 वर्षीय पुत्र बबलू किस्कू और झारखंड के पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत धेनुकट्टा गांव निवासी विष्णु सोरेन का 25 वर्षीय पुत्र प्रेमलाल सोरेन जख्मी हो गया.

तीन लोग बुरी तरह जख्मी

परिजनों के द्वारा सभी को रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर अर्चना कुमारी के द्वारा विजय मरांडी को मृत घोषित कर दिया गया. जबकि गंभीर रूप से जख्मी राजकुमार हांसदा को बेहतर चिकित्सा के लिए रेफर कर दिया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस पहुंची और शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया.

विवाह की खुशियां मातम में बदली

ठनका गिरने से युवक की मौत के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गई है. एक और जहां विवाह के बाद लोग एक दूसरे को बधाइयां देने का काम कर रहे थे.भोजन के बाद सभी बाराती के साथ-साथ अन्य सराती भी वहां से विदा होते. इसी बीच झमाझम बारिश के साथ गिरे ठनके ने खुशियों को मातम में बदल दिया.

बेटी की थी शादी, विवाह के दौरान ही हो गया हादसा

मालूम हो की गंगटी गांव निवासी विजय हांसदा की पुत्री मेरी हांसदा और डुमरिया गांव निवासी शिवलाल मुर्मू के पुत्र जेम्स मुर्मू की शादी के मौके पर बाराती और सराती एक जगह इकट्ठे हुए थे. झारखंड राज्य से भी कई रिश्तेदार इस विवाह में शरीक होने आए थे. प्रत्यक्षदर्शी गांव निवासी ज्वेल सोरेन ने बताया कि विवाह के बाद सभी खुश थे .गीत ,संगीत नृत्य का कार्यक्रम चल रहा था .लेकिन नियति को शायद कुछ और ही मंजूर था.

मासूम बच्ची के सिर से उठा पिता का साया

जवान पुत्र की मौत के बाद पिता चुन्नीलाल मरांडी और मां मेरी मुर्मू का रो-रो कर बुरा हाल है. शव के पास बैठे युवक के मामा दिगंबर हेंब्रम ने बताया कि घटना की सूचना मृतक की पत्नी मेरी मुर्मू को दे दी गई है. मृतक अपने पीछे 4 वर्ष की पुत्री एंजल मरांडी के साथ-साथ पत्नी व भरा पूरा परिवार छोड़ गया है. परिजनों ने बताया कि मृत युवक की पत्नी घटना के बाद से बदहवास है.

बौंसी प्रखंड में एक और हादसा, युवक की मौत

बौसी प्रखंड क्षेत्र में एक और घटना बुधवार को हुई. कानीमोड गांव में भी आकाशीय बिजली गिरी. जिसमें 18 वर्षीय युवक की जान चली गयी. दोनों हादसों में पांच लोग बुरी तरह झुलस गए हैं.

(बौंसी से संजीव पाठक की रिपोर्ट)

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel