बांका. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत डांड़ा पंचायत के एक मजदुर की मौत संदिग्ध अवस्था में पूणे महाराष्ट्र में हो गयी. मृतक की पहचान उक्त पंचायत अंतर्गत् चनवाडीह गांव निवासी राजू राय (37) के रुप में हुई है. पुलिस ने मजदुर का शव गत 16 जून को पूणे के रेलवे ट्रैक से बरामद किया था. पूणे पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर एंबुलेंस से शव को घर भेज दिया. गुरुवार को मजदुर का शव गांव पहुंचने के बाद परिजनों ने शव लेने से इंकार कर दिया. परिजन मुआवजे की मांग कर रहे थे. हालांकि बाद में स्थानीय पुलिस के काफी समझाने के बाद शव को एंबुलेंस से उतारा गया. इंस्पेक्टर संदीप आनंद को परिजनों ने बताया कि दुधारी गांव निवासी इब्राहीम के द्वारा कुछ दिन पूर्व ही राजू को मजदुरी कराने के लिए बांका से पूणे ले गया था. परिजन इब्राहीम को बुलाकर जांच कराने की मांग कर रहे थे. परिजनों ने आरोप लगाया कि इब्राहीम स्थानीय लोगों को गुमराह कर मजदुरी के नाम पर बांका से लोगों को पूणे ले जाता है. इंस्पेक्टर संदीप आनंद ने बताया कि परिजन मुआवजे की मांग कर रहे थे. प्रवासी मजदुर की मौत मामले में परिजन को सरकारी मुआवजा का लाभ दिलाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है