अमरपुर. अमरपुर-बांका मुख्य पथ पर खेमीचक गांव के समीप स्थित आनंद फ्यूल पंप पर बुधवार की सुबह एक बड़ी लापरवाही सामने आयी. यहां पेट्रोल की जगह पंप कर्मियों ने दर्जनों बाइकों में पानी डाल दिया. घटना उस वक्त सामने आयी जब कई बाइक चालक पेट्रोल भरवाने के बाद जैसे ही कुछ दूरी तक गये, उनकी गाड़ियां एक-एक कर बंद होने लगी. जब वाहन चालकों ने अपनी बाइकों को स्थानीय गैराज में दिखाया, तो मैकेनिक ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुये बताया कि पेट्रोल की जगह बाइकों में पानी डाला गया है. यह सुनते ही नाराज बाइक चालक एकजुट होकर फ्यूल पंप पर पहुंचे और जमकर हंगामा किया. आक्रोशित लोगों ने पंप मालिक को मौके पर बुलाने की मांग करते हुए घंटों हंगामा किया. स्थिति तनावपूर्ण हो गयी और पंप परिसर में कुछ देर तक अफरा-तफरी का माहौल बन गया. पंप पर मौजूद कुछ स्थानीय ग्राहकों ने आरोप लगाया कि यह कोई पहली घटना नहीं है. पहले भी इस पंप पर पेट्रोल की जगह पानी देने की शिकायतें सामने आ चुकी हैं. एक ग्राहक ने कहा यह पंप मालिक का धंधा बन चुका है, कभी ऑक्टेन की मात्रा कम तो कभी पानी की मिलावट अब बर्दाश्त नहीं होगा. सूचना पर पंप मालिक अभय तिवारी मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाबुझा कर शांत करने की कोशिश की. उन्होंने सफाई दी कि ऑटोमेशन सिस्टम में गड़बड़ी के कारण पानी पेट्रोल टैंक में चला गया, जिसकी सूचना कंपनी को दे दी गयी है और जल्द ही सुधार किया जायेगा. हालांकि मामला शांत कराने के लिए पंप मालिक ने सभी प्रभावित बाइकों से दूषित ईंधन निकलवाकर उनमें शुद्ध पेट्रोल डलवाया और नुकसान की भरपाई का भरोसा दिया. फिलहाल, स्थानीय लोग इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच और फ्यूल पंप की लाइसेंसिंग पर पुनर्विचार की मांग कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है