धोरैया.
प्रखंड अंतर्गत खड़ौंधा जोठा पंचायत के वार्ड नंबर आठ पोठिया गांव तथा काठबनगांव बीरबलपुर पंचायत के वार्ड नंबर नाै करंगा गांव में नल जल योजना ठप रहने पर बीडीओ अरविंद कुमार ने सोमवार को पीएचईडी जेई को कार्यालय में बुलाकर समस्या समाधान के निर्देश दिये. पीएचईडी जेई निष्ठा सिंह को बीडीओ ने संबंधित वार्ड में नल जल योजना को दुरुस्त करने का निर्देश दिया. बीडीओ ने जेई को नियमित रूप से पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से संचालित करने पर बल दिया. मालूम हो कि खरौंधा जोठा पंचायत के वार्ड नंबर 8 पोठिया गांव तथा काठबनगांव बीरबलपुर पंचायत के करंगा गांव में नल जल योजना का लाभ नहीं मिलने की शिकायत बीडीओ को मिली थी. इस दौरान आरडीओ कर्मवीर कुमार आदि मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है