धोरैया. बहुउद्देशीय भवन में सोमवार को विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर भाग बूथ संख्य 162 से 252 के साथ बैठक कर बीडीओ अरविंद कुमार ने प्रशिक्षण दिया. बैठक में विशेष रूप से बीएलओ को बूथ लेवल एजेंट व लोकल जनप्रतिनिधि के साथ बैठक कर एक प्रोसिडिंग तैयार करने को कहा गया ताकि ईसीआई पर अपलोड किया जा सके.जितने भी मतदाता हैं 2025 के मतदाता सूची में उनका प्रोफाइलिंग एसआईआर के विहित प्रपत्र में भरना है,ताकि सभी मतदाता का बूथ वार डाटा तैयार हो सके.साथ ही जो भी मतदाता या तो अनुपस्थित हैं या स्थानांतरित है या मृत है,उसका भी विस्तृत फाइल तैयार रखने को कहा गया.बीडीओ ने कहा कि अगर अभी भी किसी मतदाता का फॉर्म अपलोड करने में किसी भी प्रकार की गलती है तो बीएलओ एप के माध्यम से सुधार कर सकते है.इसके अलावा जितने भी मतदाता गणना प्रपत्र भरे है उससे ग्यारह आवश्यक दस्तावेज में से कोई एक डॉक्यूमेंट प्राप्त करते हुए अपलोड करने की बात कही गई.मौके पर निर्वाचन शाखा के कर्मी इरशाद अंसारी,कौशिक कुमार आदि बीएलओ मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है