धोरैया. धोरैया बाजार स्थित लक्ष्मी स्वीट्स नामक मिठाई दुकान में खराब मिठाई मिली थी. इसकी सूचना पर बुधवार को धोरैया बीडीओ अरविंद कुमार ने दुकानदार व उनके कर्मी को प्रखंड कार्यालय बुलाकर कड़ी फटकार लगायी. बीडीओ अरविंद कुमार ने बताया कि उक्त मिठाई दुकान में खराब मिठाई बेचे जाने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके आलोक में उक्त दुकानदार तथा स्टाफ को बुलाकर सख्त हिदायत दी गयी है. कहा गया कि ग्राहकों के स्वास्थ्य के साथ किसी प्रकार का खिलवाड़ नहीं करें, अन्यथा दुकान की जांच करते हुए कड़ी कार्रवाई की जायेगी. वहीं बीडीओ कार्यालय वेश्म में मौके पर मौजूद सिज्झत बलियास पंचायत के मुखिया ग्यास खां, मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद हासिम, अजीत सिंह आदि ने बताया कि उक्त दुकान में मिठाई की गुणवत्ता पूर्व में सही थी, लेकिन वर्तमान में काफी खराब हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है