अमरपुर. मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 को लेकर क्षेत्र में जन जागरूकता अभियान तेज कर दी गयी है. इसी कड़ी में बीडीओ प्रतीक राज ने शुक्रवार को विभिन्न पंचायतों में चल रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बीएलओ से मतदाता पुनरीक्षण कार्य की जानकारी ली. बीडीओ ने कुशमाहा पंचायत के मैनमा गांव में लोगों को बताया गया कि वे अपना नाम मतदाता सूची में सही तरीके से दर्ज कराएं, अपने परिवार के नये पात्र सदस्यों का नाम जुड़वाएं और किसी भी त्रुटि को समय रहते सुधारें. उन्होंने बताया कि प्रत्येक पंचायत में बीएलओ की तैनाती की गयी है. मतदाता अपने घर के पास मौजूद बीएलओ से संपर्क कर फार्म-6, 7 व 8 भरकर नया नाम जोड़ने, नाम हटवाने या संशोधन कराने का कार्य कर सकते हैं. कहा कि हर योग्य व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में होना लोकतंत्र की बुनियाद है. निर्वाचन आयोग का उद्देश्य है कि कोई भी वोटर मतदाता सूची से वंचित न रह जाय. इसके लिए व्यापक पैमाने पर जागरूकता अभियान भी चलायी जा रही है. मौके पर बीडीओ ने बीएलओ को कार्य में तेजी लाने एवं ससमय कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया. इस मौके पर बीएलओ, सुपरवाइजर, शिक्षक आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है