बेलहर. थाना क्षेत्र के चिंगुलिया निवासी सुख टुडू ने थाना में लिखित आवेदन देकर गांव के ही महेश टुडू, कमलेश टुडू, जागेश्वर टुडू, किशोर टुडू, किसुन टुडू, अमोस टुडू, पप्पू टुडू, बाबूलाल टुडू के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसपर गाली-गलौज करते हुए डायन कहकर मारपीट कर जख्मी करने का आरोप लगाया है. उसने लिखित बयान में बताया है कि उक्त सभी व्यक्ति एक मत होकर मेरे घर पर लाठी डंडा व लोहे की खंती तथा टेंगारी लेकर आये और गाली-गलौज देते हुए कहने लगा कि यह डायन है मारो आज जान से मार दो. मारपीट के क्रम में मेरी पत्नी बुरी तरह जख्मी हो गयी. जब मैं उसे बचाने गया तो मेरे साथ भी मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. सभी जख्मी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलहर में कराया गया. प्राथमिकी की जानकारी थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है