धोरैया.
प्रखंड कार्यालय धोरैया में गुरुवार को बीडीओ अरविंद कुमार ने पंचायत सचिव व विकास मित्रों के साथ एक बैठक की. बैठक में मुख्य रूप से वृद्धजन, विधवा व दिव्यांग पेंशन योजना को लेकर महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये गये. वृद्धजन पेंशन योजना में 60 वर्ष से अधिक उम्र के पेंशन लाभार्थी का जीवन प्रमाणीकरण को लेकर आवश्यक दस्तावेज को अविलंब कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया. वहीं बीडीओ ने प्रखंड क़े सभी पेंशन योजना क़े लाभार्थी को जागरूक करते हुए कहा की किसी भी पंचायत में पेंशन योजना क़े नाम पर किसी बिचौलिये क़े द्वारा पेंशन के किसी प्रकार के कागजात या पेंशन राशि से संबंधित किसी भी प्रकार की राशि की मांग की जाती है तो वह पूर्ण रूप से अवैध है. इसकी तत्काल सुचना प्रखंड कार्यालय या पंचायत के संबंधित मुखिया को देने की बात कही गयी ताकि पेंशन योजना क़े नाम पर अवैध उगाही व कागजात की मांग करने वाले बिचौलियों को चिन्हित करते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाया जा सके. वहीं मुखिया, पंचायत सचिव व विकास मित्र से बीडीओ ने अपील करते हुए कहा है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करें ताकि किसी भी बिचौलिये के द्वारा अवैध उगाही नहीं किया जा सके. मौके पर आयोजित बैठक में पंचायत सचिव मनीष कुमार, संजय कुमार, राजु दास, बीरेंद्र कुमार, विकास मित्र प्रकाश रजक, लक्ष्मण दास, संजय कुमार, राजेंद्र दास, कुमोद दास सहित अन्य मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है