बांका.
सदर थाना क्षेत्र के भट्टू गोड़ा गांव में घरेलू विवाद में महिला के साथ उसके भैसूर व गोतनी ने मारपीट की. मारपीट में महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. महिला की पहचान सूरज यादव की पत्नी रिंकू देवी के रूप में हुई है. मारपीट में जख्मी महिला को परिजनों ने सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सक ने महिला का प्राथमिक उपचार किया. जख्मी महिला की पुत्री ब्यूटी कुमारी ने अस्पताल में बताया कि घरेलू विवाद में बड़े पापा राजेन्द्र यादव, बड़ी मां सुनीता देवी सहित अन्य ने उनकी मां के साथ मारपीट की. वहीं सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने महिला को बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है