Bihar Crime: बांका जिले के शंभुगंज थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव के युवती ने प्रेम-प्रसंग में दो वर्ष पूर्व मुंगेर जिले के असरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सजुवा गांव के युवक आशीष कुमार पिता नंदकिशोर सिंह से शादी कर ली थी. शादी के अभी 2 वर्ष पूरे भी नहीं हुए कि पति से विवाद के बाद विवाहिता की हत्या कर शव को शौचालय के टंकी में फेंक दिया. जिसके बाद विवाहिता के पिता अशोक सिंह के शिकायत के बाद असरगंज थाना के पुलिस पदाधिकारी ने एक्शन लेते हुए विवाहिता के शव को शौचालय के टंकी से बरामद कर लिया. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को धरमपुर गांव लाया गया.
घर से भाग कर की थी शादी
जानकारी के अनुसार धरमपुर गांव के अशोक सिंह के पुत्री निशा भारती ने प्रेम-प्रसंग में मुंगेर जिले के असरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सजुवा गांव के युवक आशीष कुमार से घर से भाग कर शादी कर ली थी. शादी के बाद कुछ दिन तक टाटा में रहा और प्राइवेट की नौकरी करने लगा. लेकिन पति से बराबर विवाद होने के बाद 10 फरवरी 2025 को निशा भारती अपने मायके धरमपुर चली आयी. इसके बाद 2 मार्च 2025 को निशा भारती के पति धरमपुर गांव पहुंचे और फिर समझौता कर अपने पत्नी को लेकर सजुआ चले गये.
शौचालय की टंकी में मिला शव
इसी बीच दोनों में विवाद इस कदर हुआ की निशा भारती की हत्या कर उसके ससुराल वालों ने शौचालय की टंकी में शव को फेंक दिया और उसके मायके वालों को खबर दे दिया की उसकी पुत्री ससुराल से फरार हो गयी है, जब असरगंज पुलिस ने निशा के पति को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो घटना का सारा राज उगल दिया. जिसके बाद पुलिस ने पति आशीष कुमार के साथ उसकी मां क्रांति देवी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं सोमवार को शव का पोस्टमार्टम करने के बाद धरमपुर गांव लाया गया. घटना के बाद मृतक की मां मीरा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. शव को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लग गयी.
Also Read: Bhagalpur News: सरकारी बसों पर विज्ञापन लगाकर कमाई करेगा परिवहन निगम, मासिक दर पर वसूली जायेगी राशि