Bihar Education: बांका जिले के कटोरिया में बहुत जल्द डिग्री कॉलेज का निर्माण शुरू होगा. इसका निर्माण 5 एकड़ जमीन पर किया जाएगा. इस कॉलेज को बनाने का जिम्मा सोनू कुमार कंस्ट्रक्शन कंपनी को दिया गया है. जानकारी के अनुसार करीब 12 करोड़ की लागत से बनने वाले इस कॉलेज में दो भवन बाउंड्री वाल और आंतरिक सड़कों का भी निर्माण होगा.
5 एकड़ पर होगा निर्माण
बता दें कि कटोरिया-बलियामहरा मुख्य मार्ग के किनारे फॉरेस्ट आईबी के पास स्थित पांच एकड़ 50 डिसमिल गैर मजरूआ सरकारी जमीन पर जल्द डिग्री कॉलेज का निर्माण शुरू होगा. इसकी टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और कॉलेज निर्माण का जिम्मा सोनू कुमार कंस्ट्रक्शन कंपनी को सौंपी गई है. संवेदक के अनुसार एग्रीमेंट प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी और उसके एक सप्ताह के अंदर निर्माण कार्य शुरू कर लिया जाएगा.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
छात्रों के लिए राहत
इस डिग्री कॉलेज के निर्माण से कटोरिया और आस-पास के ग्रामीण इलाकों के छात्रों के लिए एक बहुत बड़ी राहत होगी. ज्ञात हो कि वर्तमान में यहां कोई स्थायी डिग्री कॉलेज नहीं है, जिसकी वजह से छात्र-छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
इसे भी पढ़ें: अब बिहार में उद्योग की बढ़ेगी रफ्तार, इन जिलों में स्थापित होंगे दो विशेष आर्थिक क्षेत्र