Bihar News: बांका जिले के चांदन नदी पर वासुदेवपुर और बीरमां के बीच उच्चस्तरीय पुल का निर्माण अब एक हकीकत बनने जा रहा है. भवन निर्माण मंत्री और क्षेत्रीय विधायक जयंत राज कुशवाहा ने इसकी पुष्टि की है कि लगभग 200 करोड़ रुपये की लागत से यह पुल बनेगा. रविवार को पटना से आई सर्वे टीम ने पुल स्थल का निरीक्षण किया और सर्वेक्षण कार्य पूरा कर लिया गया है. 170 मीटर लंबा यह पुल बीते पांच से छह दशकों से लोगों की अधूरी मांग थी. खासकर बारिश के मौसम में जब नदी उफान पर होती थी, बीरमां क्षेत्र टापू जैसा बन जाता था और गांवों का संपर्क टूट जाता था.
स्थानीय लोगों में खुशी की लहर
पुल निर्माण की खबर मिलते ही वासुदेवपुर, बीरमां, कुसुमखर जैसे गांवों के ग्रामीणों में हर्ष की लहर दौड़ गई. सैकड़ों लोग स्थल पर पहुंच कर इस निर्णय का स्वागत करने लगे. जनार्दन मांझी कुशवाहा, प्रशांत कापरी, मुखिया राजेंद्र दास और अशोक सिंह जैसे लोगों ने इस पहल के लिए मंत्री जयंत राज को धन्यवाद दिया. सर्वेयर टीम ने बताया कि रिपोर्ट जल्द ही विभाग को सौंपी जाएगी और निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होने की संभावना है.
दो नई पक्की सड़कों को मिली मंजूरी
पुल के साथ ही क्षेत्र में सड़कों के विकास को भी गति मिली है. मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत दो कच्ची सड़कों के पक्कीकरण को प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है. राजद विधायक भूदेव चौधरी के प्रयास से उपरामा शिव मंदिर से गोपालपुर महादलित टोला तक करीब 3.2 किमी लंबी सड़क 4.65 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी. दूसरी सड़क धोरैया-नवादा रोड से सिझत महादलित टोला तक बनेगी जिसकी लंबाई 1.115 किमी और लागत 1.33 करोड़ रुपये होगी. दोनों सड़कों के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिससे कार्य शीघ्र शुरू होने की संभावना है.
कतरिया नदी पर भी पुल निर्माण
बांका जिले में एक और पुल की दिशा में कदम बढ़ाया गया है. नंदुचक गांव के पास कतरिया नदी पर पुल निर्माण को लेकर ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंता प्रमुख ने डीपीआर (विवरण परियोजना रिपोर्ट) तैयार करने और तकनीकी स्वीकृति के लिए निर्देश दिया है. सहायक अभियंता सनोज कुमार के नेतृत्व में सर्वेयर टीम ने स्थल का निरीक्षण कर लिया है. इससे क्षेत्र के लोगों के लिए आवागमन और भी सुगम होगा.
ALSO READ: Flights Ticket: छठ-दिवाली पर बिहार आना नहीं होगा आसान! आसमान छू रहे फ्लाइट्स के किराये, जानिए रेट्स