संजीव पाठक/Bihar News: बांका के बंधुआ कुरावा थाना क्षेत्र स्थित झालर गांव में वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गयी. ये दोनों मृतक बारिश के वक्त खेत के पास एक पेड़ के नीचे छिपे थे. घटना में एक किशोर और एक युवक की मौत हुई है. घटना मंगलवार की है. वहीं एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया है. जानकारी के अनुसार, बारिश के दौरान खेतों में रोपाई का कार्य कर रहे थे. इसी बीच झमाझम बारिश के साथ बिजली कड़कने लगी.
आकाशीय बिजली के झटके से हुआ बेहोश
बारिश से बचने के लिए करीब 5-7 किसान एक पेड़ के नीचे जाकर छुप गये. इसी बीच तेज आवाज के साथ बज्रपात पेड़ के पास हुआ. जिसकी चपेट में आकर शिवनारायण यादव का 22 वर्षीय पुत्र अरविंद यादव और सुचित कुमार का 12 वर्षीय पुत्र बबलू कुमार की मौके पर मौत हो गयी, जबकि घटना में गांव के ही देवेंद्र यादव का 28 वर्षीय पुत्र रमेश कुमार जख्मी हो गया. बताया जा रहा है कि जख्मी आकाशीय बिजली के झटके से बेहोश हो गया था.
शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया बांका
परिजनों के द्वारा जख्मी हालत में युवक को रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉ उत्तम कुमार व रेफरल अस्पताल प्रभारी संजीव कुमार के द्वारा उसकी जांच की गयी. प्रखंड प्रमुख भी इस दौरान अस्पताल पहुंची. अस्पताल में इलाज के बाद युवक को घर भेज दिया गया. घटना की सूचना मिलने के बाद बंधुआ कुरावा थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार, प्रखंड प्रमुख नीतू हेंब्रम, चिलकारा पंचायत के मुखिया दिनेश मंडल सहित अन्य मृतक के घर पर पहुंचे और शोक संवेदना प्रकट करते हुए परिजनों को संत्वाना दिया. थानाध्यक्ष के निर्देश पर दोनों शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बांका भेज दिया गया है.
घटना के बाद गांव में पसरा है सन्नाटा
वज्रपात से झालर गांव में हृदय विदारक घटना के बाद सन्नाटा पसर गया है. मृतक के घर में परिजनों के कारूणिक चित्कार से माहौल गमगीन हो गया है. मृतक अरविंद यादव की पत्नी सोनी देवी, पिता शिवनारायण यादव, मां बुधिया देवी, भाई रवि कुमार सहित अन्य का रो रोकर बुरा हाल है. मृतक अपने पीछे पिता, मां, पत्नी, भाई के साथ-साथ एक वर्ष के पुत्र आयुष को भी रोता बिलखता छोड़ गया है. मृतक बबलू के घर में भी मातमी सन्नाटा पसरा है. पिता सूचित यादव के साथ मां मालती देवी, भाई अरविंद यादव, बहन रंजू कुमारी, स्वीटी कुमारी सहित अन्य का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जाता है कि किशोर अभी पढ़ाई कर रहा था. जिस पर परिवारजन को काफी उम्मीद थी.
Also Read: Bihar News: बिहार में 4666 लीटर विदेशी शराब बरामद, ट्रक से तस्करी का बड़ा नेटवर्क बेनकाब