बौंसी. भागलपुर-दुमका रेलखंड पर मंदार विद्यापीठ हॉल्ट के समीप ट्रेन की चपेट में आने से बाइक सवार बाल-बाल बचा. हालांकि, घटना में बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार, दुमका पटना इंटरसिटी ट्रेन जब मंदारहिल स्टेशन की ओर आ रही थी, इसी बीच मंदार विद्यापीठ हॉल्ट और पंजवारा हॉल्ट के बीच परबत्ता गांव के पास घटना हुई. बताया जाता है कि यहां पर कोई रेलवे फाटक नहीं है. ऐसे में युवक अपनी बाइक यहां पर पटरी के बीच से निकाल रहा था. बताया जाता है कि गलत तरीके से पटरी पार करने के दौरान युवक का बाइक पटरी के बीच फंस गया. तब तक ट्रेन आ चुकी थी. हालांकि, युवक बाइक को छोड़कर फरार हो गया और अपनी जान बचा सका, लेकिन इस दौरान ट्रेन की टक्कर से बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. जानकारी मिलने के बाद आरपीएफ ने बाइक को जब्त कर कार्रवाई आरंभ कर दी है. बताया गया कि बाइक कटिहार जिला अंतर्गत कोढ़ा थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव निवासी हजरत अली के 19 वर्षीय पुत्र अजमल हुसैन का है, जो ढाका मोड़ में रहकर घूम-घूम कर लोहा खरीदने का काम करता है. आरपीएफ के एसआइ पूर्णेन्दु कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की जायेगी. बाइक को जब्त कर पैसेंजर ट्रेन से भागलपुर ले जाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है