अमरपुर. शहर के बस स्टैंड के समीप अवस्थित मॉल के बाहर खड़ी बाइक की चोरी हो जाने का मामला सामने आया है. मामले को लेकर पीड़ित छात्र नगर पंचायत के वार्ड 14 महमदपुर निवासी सोनू कुमार ने बताया कि रोजाना की भांति मंगलवार को वह अपने पिता राजकुमार साह की बाइक लेकर बस स्टैंड के समीप अवस्थित मॉल के बेसमेंट अध्यन लाइब्रेरी में पढ़ने आया था. बाइक मॉल के बाहर खड़ी कर वह पढ़ाई करने अंदर चला गया. थोड़ी देर के बाद जब वह वापस आया तो देखा कि बाइक गायब हो चुकी है. जिसके बाद छात्र ने बाइक की काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ भी पता नहीं चला. मॉल के समीप लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने के बाद देखा कि एक युवक बाइक के पास संदिग्ध अवस्था में खड़ा है. युवक ने अपने मुंह पर तौलिया बंधे रहने के कारण युवक की पहचान नहीं हो पायी है. मामले को लेकर पीड़ित छात्र ने थाने में लिखित आवेदन दिया है. पुलिस ने बताया कि मामले का आवेदन प्राप्त हुआ है. मॉल के समीप लगे सीसीटीवी फूटेज को खंगाला जा रहा है. जल्द ही बाइक चोर की पहचान पर उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है