बांका. सदर थाना क्षेत्र के गोड़ा बाजार में बच्चा को बचाने के क्रम में बाइक सवार युवक गिरकर जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार गाड़ीजोर निवासी विकास ठाकुर बाइक से अपने घर जा रहा था. इसी दौरान गोड़ा बाजार के समीप एक बच्चा सड़क की ओर दौड़ गया. जिसे बचाने के क्रम में विकास बाइक लेकर गिर गया और जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मी को उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक के द्वारा उपचार किया गया. छात्रा का तबीयत बिगड़ी, मायागंज रेफर बांका. सदर प्रखंड क्षेत्र की हसिया हाई स्कूल की एक छात्रा का तबीयत अचानक बिगड़ गया. जिसके बाद स्कूल प्रबंधन द्वारा परिजनों को मामले की जानकारी दी गई और गंभीर स्थिति में छात्रा को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. सदर अस्पताल में डॉक्टर अजीत कुमार ने छात्रा का उपचार किया और स्थिति गंभीर देखते हुए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया. छात्र की पहचान भलुआदमगी गांव निवासी चंद्रेश्वरी ठाकुर की पुत्री तानिया कुमारी के रूप में हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है