कटोरिया-बांका मुख्य मार्ग पर तुलसीवरण के समीप हुई दुर्घटना
कटोरिया. कटोरिया थाना अंतर्गत कटोरिया-बांका मुख्य सड़क मार्ग पर तुलसीवरण गांव के समीप सोमवार को अनियंत्रित टोटो के धक्का से बाइक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी बाइक चालक नीतीश कुमार (24वर्ष) पिता नरेश यादव ग्राम थमहन पंचायत बसमत्ता को एंबूलैंस द्वारा रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा विनोद कुमार व डा अमित महाजन ने जख्मी बाइक चालक का प्राथमिक उपचार किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार अपने भाई सह डाकबम विनोद यादव को देवघर से लौटने के बाद घर पहुंचाकर दुबारा राधानगर स्थित अपने ससुराल पत्नी जूली कुमारी को लेने आ रहा था. तुलसीवरण के समीप सामने से आ रही अनियंत्रित टोटो ने बाइक में सीधी टक्कर मार दी. जिससे बाइक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है