बांका. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत कटेलीमोड़ रेलवे ओवर ब्रीज के समीप अज्ञात वाहन के धक्का से एक बाइक सवार युवक गिरकर जख्मी हो गया. बताया जा रहा है कि छत्रपाल गांव निवासी दिलीप कुमार यादव बाइक से किसी काम के लिए कटेलीमोड़ की ओर जा रहा था. इसी बीच रेलवे ब्रीज के समीप एक चार चक्का अज्ञात वाहन ने उक्त युवक के बाइक में धक्का मारते हुए तेजी से भाग निकला. वहीं बाइक सवार को सड़क पर जख्मी हालत में गिरा देखकर स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि सुनील यादव व अन्य लोगों ने आनन-फानन में उपचार के लिए सदर अस्पताल लेकर आया. जहां चिकित्सक के द्वारा उपचार किया गया. उधर घटना की सूचना पर युवक के परिजन भी अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है