बौंसी. बौंसी थाना क्षेत्र के नया गांव निवासी सूरज ठाकुर का 27 वर्षीय पुत्र आशीष ठाकुर सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना रविवार देर रात की है. जानकारी के अनुसार जख्मी युवक बाइक से झारखंड के दुमका की ओर जा रहा था. झारखंड के कुरमाहाट के समीप बाइक अनियंत्रित हो गयी. इसके बाद वह सड़क किनारे गिर पड़ा. घटना में युवक के नाक में गंभीर चोट लगी है. परिजनों के द्वारा जख्मी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बौंसी लाया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर कुमार संजय सुमन के द्वारा इलाज के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए रात में ही सदर अस्पताल बांका भेज दिया गया था. वहां भी नाक से रक्त स्राव नहीं रुकने पर भागलपुर के निजी क्लीनिक में युवक के नाक का ऑपरेशन कराया गया है. बताया गया कि नाक की हड्डी टूट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है