घर में मातम का माहौल बांका /रजौन. रजौन थाना क्षेत्र के बामदेव-पड़घड़ी मार्ग पर शनिवार की देर रात एक बाइक चालक की मौत पुल से टकराकर हो गयी. इस हादसे में अमित कुमार उर्फ गंगाधर (35) रजौन थाना क्षेत्र के धर्मचक निवासी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की जानकारी पुलिस सहित ग्रामीणों को रविवार की सुबह मिली. उक्त मार्ग होकर गुजर रहे लोगों ने देखा कि पुल के नीचे एक लाश पड़ी है, साथ ही बाइक भी दुर्घटनाग्रस्त है. लोगों ने रजौन पुलिस को इसकी जानकारी दी. मृतक रजौन थाना क्षेत्र के धर्मायचक ग्राम निवासी अशोक प्रसाद सिंह का पुत्र बताया जा रहा है. इधर रविवार की सुबह रजौन थाना के एसआई संजय कुमार सिंह अपर थानाध्यक्ष रवि कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है. इधर इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जानकारी के अनुसार शनिवार की देर रात युवक बाइक लेकर बामदेव-पड़घड़ी मार्ग होकर तीव्र गति से पड़घड़ी की ओर जा रहा था. इसी क्रम में बामदेव गांव के आगे जनमहामदी बांध पुल के समीप अत्यधिक घुमावदार मोड़ रहने के कारण बाइक सवार युवक असंतुलित होकर सीधे पुल से जा टकराया और बाइक सहित गड्ढे में चला गया. मृतक हेलमेट नहीं पहना था, जिससे सिर पर गंभीर चोटेे आई और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना देर रात की होने की वजह आसपास के लोग जान नहीं पाये. घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है. मृतक अपने माता-पिता के 3 पुत्रियों व एक पुत्र में तीसरे नंबर पर था, मृतक की दो बड़ी बहन एवं एक छोटी बहन है, सभी की शादी हो चुकी है. मृतक की शादी करीब 15 वर्ष पूर्व भूसिया गांव में हुई थी, जिससे उसे 13 वर्षीय एक पुत्र ओम राज एवं 10 वर्षीय एक पुत्री सोना प्रिया है. इस प्रकार मृतक अपने माता-पिता, तीन शादीशुदा बहन समेत पत्नी खुशबू कुमारी के अलावे दो मासूम बच्चों को छोड़ गये है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है