27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपाइयों ने शहर में निकाली तिरंगा यात्रा

भाजपाइयों ने शहर में निकाली तिरंगा यात्रा

अमरपुर. हर गांव तिरंगा यात्रा अभियान के तहत अमरपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सह भाजपा नेता डॉ मृणाल शेखर के नेतृत्व में मंगलवार को अमरपुर शहर में तिरंगा यात्रा निकाली गयी. इस दौरान लोगों के अंदर देशभक्ति का भाव व अपने तिरंगे के प्रति प्रेम का संचार का संदेश दिया गया. मौके पर पूर्व प्रत्याशी ने कहा कि तिरंगा यात्रा के माध्यम से यह संदेश भी दिया गया कि देशप्रेम सिर्फ राष्ट्रगान तक सीमित नहीं, बल्कि अपने किसानों, श्रमिकों और आम नागरिकों के दुःख-दर्द में सहभागी बनना भी उसका अभिन्न अंग है. कहा कि देश के सैनिकों ने अतुल्य साहस और वीरतापूर्वक कार्रवाई करते हुए आतंकवाद की कमर तोड़ने का काम किया है. वहीं श्ंभुगंज प्रखंड क क़सबा बाजार में में भी तिरंगा यात्रा निकाली गयी. राधा कृष्ण ठाकुरबाड़ी से निकली यह यात्रा कसबा बाजार, शोभनाथपुर होते हुए चमेलीचक में समापन हुआ. इस मौके पर रामदेव भगत, रामदेव यादव, वीरेंद्र यादव. सोनू मिश्र, भोलू पोद्दार, उदय शर्मा, प्रदीप गाॅय, सौंडिक रितेश रमन, रूवेश कुंवर, जयप्रकाश सिंह, मृत्युंजय शर्मा, अनमोल सिंह राजपूत, सुजीत कुमार कसेरा, कमलेश सिंह, राजीव कुमार, अप्पू सिंह, चंदन सिंह, ओमप्रकाश भगत, राकेश कुमार, छोटू जी, संजीव सिंह, संजीत घोष, मंगल सिंह, अनिल सिंह व रामदेव यादव, कसबा पंचायत के उपमुखिया नितेश कुमार दास, पंसस नीलेश झा, उत्तम साह, संतोष ठाकुर, पवन झा, पैरू दास, अवधेश मिश्रा, डब्लू भगत, राजेंद्र पंडित, मुकेश दास, आशुतोष मिश्रा, पवन मिश्रा, अमरदीप सिंह, मनोज भगत, राजेश पंडित, कृष्णदेव ठाकुर, अशोक दास आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel