बांका/रजौन. अखिल भारतीय विश्व गायत्री परिवार के प्रखंड रजौन ईकाई के पुनर्गठन को लेकर राजवनेश्वर नाथ महादेव मंदिर सह गायत्री चेतना केंद्र रजौन में प्रखंड स्तरीय गायत्री परिजनों की बैठक गुरुवार को बांका जिला प्रतिनिधि श्री कृष्णमोहन की अध्यक्षता में अयोजित हुई. बैठक में डॉ. प्रताप नारायण सिंह, प्रो. जय कुमार राणा, बद्री प्रसाद परिव्राजक, परमानंद प्र. सिंह, कौशल किशोर परिव्राजक, सुरेंद्र प्र सिंह, छाया सिंह, बबिता देवी, नीलम राणा, किरण देवी, रीना देवी, विनीत कुमार, सच्चिदानंद मंडल, धनंजय जी, सौरभ जी, गुरुचरण दास, सेवक यादव, ओम प्रकाश, उमाशंकर चौधरी आदि उपस्थित थे. बैठक में सर्वसम्मति से प्रखंड समन्वय समिति का पुनर्गठन किया गया, जिसमें प्रखंड समन्वयक सच्चिदानंद मंडल एवं रंजीत कुमार रंजन, प्रखंड महिला समन्वयक बबीता देवी एवं श्रीमती लवली रंजन, प्रखंड युवा समन्वयक विनीत कुमार एवं सेवक यादव, भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा समन्वयक ओम प्रकाश एवं उमाशंकर चौधरी, आओ गढ़े संस्कारवान पीढ़ी समन्वयक किरण देवी एवं श्री योगेन्द्र प्रसाद, गृहे गृहे गायत्री यज्ञ उपासना समन्वयक बद्री प्रसाद एवं कौशल किशोर परिव्राजक, सप्त आंदोलन समन्वयक डॉ प्रताप नारायण सिंह, जय कुमार राणा एवं कपिल देव प्रसाद सिंह को बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है