प्रतिनिधि, बांका सदर थाना क्षेत्र के कारीझांक गांव के समीप बुधवार को मसुरिया गांव के एक युवक का शव बरामद हुआ है. शव की पहचान मसुरिया वार्ड 2 निवासी जाबिर अंसारी के रूप में हुई है. शव मिलने की सूचना पर क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है. साथ ही मामले की जानकारी सदर थाना में दी गयी. सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार दलबल के साथ माैके पर पहुंचे और आवश्यक कार्रवाई पूरा करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बांका भेज दिया. उधर एसडीपीओ विपिन बिहारी ने बताया कि परिजन के द्वारा थाना में कोई आवेदन नही दिया गया है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी. पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस घटना के सभी बिंदूओं पर जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है