24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

19 पेटी अवैध विदेशी शराब लोडेड बोलेरो जब्त, तस्कर गिरफ्तार

19 पेटी अवैध विदेशी शराब लोडेड बोलेरो जब्त, तस्कर गिरफ्तार

-कटोरिया पुलिस ने गुप्त सूचना पर हथगढ गांव के समीप की कार्रवाई कटोरिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा व एसडीपीओ राजकिशोर कुमार के संयुक्त निर्देश पर अवैध शराब तस्करों के विरूद्ध चलाए गए अभियान में कटोरिया थाना की पुलिस टीम को सफलता मिली है. कार्रवाई के दौरान 19 पेटी अवैध विदेशी शराब से लदी एक बोलेरो जब्त कर लिया. चालक सह तस्कर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. चालक की पहचान भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कटहरा गांव निवासी राजेंद्र मंडल के 28वर्षीय पुत्र मंटु कुमार मंडल के रूप में हुई है. थाना में गिरफ्तार तस्कर व वाहन मालिक के विरूद्ध सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस कार्रवाई में इंस्पेक्टर सह कटोरिया थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय, एएसआइ उपेंद्र तिवारी, पुलिस गश्ती दल के पीटीसी राजू सिंह दल-बल के साथ शामिल थे. गुप्त सूचना पर कटोरिया थाना की गश्ती दल को कटोरिया-देवघर मुख्य मार्ग पर स्थित लक्ष्मणझूला जंगल में तैनात किया था. झारखंड की तरफ से आ रही अवैध शराब लदी बोलरो को रूकने का ईशारा देते ही चालक ने गाड़ी मोड़कर भगाना शुरू कर दिया. खदेड़कर हथगढ के समीप जब्त किया गया. मौके से पुलिस टीम ने चालक सह शराब तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया. तलाशी में उन्नीस पेटी से कुल 456 बोतल शराब यानि कुल 171 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel