22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टोटो व ऑटो की टक्कर में 11 वर्षीय बालक की मौत, महिला जख्मी

बौंसी चांदन डैम मुख्य मार्ग के रेफरल अस्पताल गेट समीप शुक्रवार को टोटो व ऑटो के बीच आमने-सामने की टक्कर में एक 11 साल के बालक की मौत हो गयी.

बौंसी. बौंसी चांदन डैम मुख्य मार्ग के रेफरल अस्पताल गेट समीप शुक्रवार को टोटो व ऑटो के बीच आमने-सामने की टक्कर में एक 11 साल के बालक की मौत हो गयी. जबकि 43 वर्षीय महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के मनियारपुर गांव निवासी जयराम यादव उनकी पत्नी पूजा देवी और उनका 11 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार बाराहाट थाना क्षेत्र के सनखपड़ा गांव स्थित अपने नानी घर से बौंसी बाजार आये थे. जहां से टोटो वाहन के जरिये घर की ओर जा रहे थे. टोटो पर पपरवा गांव निवासी दयानंद यादव की 43 वर्षीय पत्नी आशा देवी, 24 वर्षीय पुत्री राखी कुमारी के साथ मौजूद थी. यह भी इसी वाहन के जरिये अपने घर जा रही थी. रेफरल अस्पताल समीप सामने की ओर से आ रहे तेज रफ़्तार ऑटो चालक ने टोटो में जोरदार टक्कर मार दी. इसके बाद टोटो वाहन पलट गया. घटना के बाद बालक और उक्त महिला को गंभीर चोट लगी. जबकि 24 वर्षीय राखी को भी हल्की चोट लगी है. आनन-फानन में सभी को रेफरल अस्पताल बौंसी लाया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर शाहीन बानो के बाद इलाज के लिए बालक और महिला को बेहतर चिकित्सा के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया, जहां 11 वर्षीय बालक ने दम तोड़ दिया, जबकि महिला अभी भी बेहोशी की हालत में है, जहां उनका इलाज चल रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना के बाद ऑटो चालक को पकड़ लिया गया है, जबकि टोटो चालक मनियारपुर गांव निवासी सिकंदर पासवान फरार बताया जा रहा है.

घटना के बाद गांव में भी पसरा सन्नाटा

मृत 11 वर्षीय बालक अपने माता-पिता का दूसरी संतान था. पिता मजदूरी करते हैं. माता-पिता के साथ प्रिंस किसी समारोह में शरीक होने के लिए नानी घर गया था, जहां से वह शुक्रवार को वापस आ रहा था. घर में बड़ा भाई आयुष अपने माता-पिता के साथ छोटे भाई के आने का इंतजार कर रहा था. लेकिन नियति को कुछ और मंजूर था. बताया जाता है कि मृतक गांव स्थित सरकारी स्कूल का कक्षा छः का होनहार छात्र था. बच्चों की मौत के बाद असनाहा पंचायत के मुखिया भरत प्रसाद मंडल, मुखिया प्रतिनिधि विजय मंडल ,बंटी कुमार सहित अन्य ने शोक संवेदना प्रकट की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel