बांका/रजौन. प्रखंड कल्याण पदाधिकारी गौतम कुमार साह ने मंगलवार को डीएन सिंह महाविद्यालय के समीप नवनिर्मित डॉ भीमराव आंबेडकर कल्याण छात्रावास का जायजा लिया. निरीक्षण के क्रम में बीडब्लूओ नवनिर्मित कल्याण छात्रावास के सुख सुविधाओं से अवगत हुए. उन्होंने उपस्थित सभी विकास मित्रों को अपने-अपने पंचायत से योग्य छात्रों का चयन कर नामांकन के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिये. मौके पर प्रखंड समन्वयक सह विकास मित्र घनश्याम कुमार, विकास मित्र राजेश कुमार, परमानंद प्रभाकर, सुरेश दास, निरंजन कुमार, अशोक कुमार, मनोज कुमार, पंकज कुमसा, रुद्र नारायण, पीयूष कुमार, सुभद्रा कुमारी, रीता कुमारी, मंजुला कुमारी, कलावती कुमारी, सुलोचना कुमसाी, बेबी कुमारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है