27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गढ़ना व उत्तरी सुपहा गांव में चार घरों से नकदी व जेवरात चोरी

गढ़ना व उत्तरी सुपहा गांव में चार घरों से नकदी व जेवरात चोरी

कटोरिया. कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत डोमसरणी पंचायत के गढ़ना व उत्तरी सुपाहा गांव में अज्ञात चोरों ने एक साथ चार घरों को निशाना बनाया. चोरों ने नकदी व जेवर समेत लगभग ढाई लाख से अधिक की संपत्ति चुरा ली. गढ़ना गांव में घर में सोई महिला के गले से सिकरी छीनने की कोशिश करने के दौरान महिला व घर के अन्य सदस्य जाग गए. फिर सभी चोर सामान समेत भाग निकलने में सफल रहे. घटना की सूचना पर मंगलवार की सुबह पुलिस गश्ती दल ने घटनास्थल पर पहुंची व मामले की जांच-पड़ताल शुरू की. चोरों ने गढ़ना गांव में वकील शर्मा के पुत्र चंदन शर्मा व उत्तरी सुपाहा गांव में सुकदेव दास के पुत्र बुलाकी दास, स्व दौलती दास के पुत्र मेघू दास व स्व टीपन दास के पुत्र मत्तल दास के घरों को निशाना बनाया है. गढ़ना गांव के पीड़ित गृहस्वामी चंदन शर्मा ने कटोरिया थाना में आवेदन दिया है. उत्तरी सुपाहा गांव के पीड़ित गृहस्वामियों ने थाना में आवेदन नहीं दिया है. गृहस्वामियों के अनुसार मंगलवार को गांव के काली मंदिर में आयोजित गंवाली पूजा के कारण रिपोर्ट दर्ज कराने थाना नहीं जा सके. गढ़ना गांव निवासी चंदन शर्मा ने बताया कि उसके घर से चोरों ने लगभग 80 भर चांदनी के जेवर, 10 हजार रूपये नकद व भाई कुंदन शर्मा की पत्नी के जेवर समेत बक्सा चोरी कर ली, जिसमें कपडा व कांसा का बर्तन आदि था. पीड़ित गृहस्वामी ने बताया कि रात्रि करीब दो बजे चोरों ने मां के गले में पहने चांदी की सिकरी छीनने का प्रयास किया. मां द्वारा चिल्लाने की आवाज सुनकर सभी लोग जगे, तो देखा कि चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया जा चुका है. उत्तरी सुपाहा गांव के बुलाकी दास के घर से भी जेवर, कपड़ा, बर्तन व 20 हजार रूपये नकद, मेघू दास के घर से दस हजार रूपये नकद व जेवरात व मत्तल दास के घर से जेवर बर्तन व साढ़े चार हजार रूपये नकद आदि की चोरी हुई है. कटोरिया पुलिस मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel