कटोरिया. कटोरिया सीडीपीओ वंदना दास ने सोमवार को बाल विकास परियोजना के तहत संचालित विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों पर मनाए जा रहे अन्नप्राशन दिवस उर्फ मुंहजुठी कार्यक्रम का भी जायजा लिया. सीडीपीओ ने भोरसार-भेलवा पंचायत के बेरमो आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 65 पर अपने हाथों से अंजनी देवी के पुत्र को हलुआ खिलाकर अन्नप्राशन कराया. इस क्रम में सीडीपीओ ने बताया कि प्रत्येक महीना के 19 तारीख को अन्नप्राशन दिवस मनाया जाता है. कार्यक्रम के माध्यम से छह माह के बच्चों को पहली बार ठोस आहार खिलाने की शुरूआत की जाती है. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्येश्य कुपोषण को दूर करना व शिशुओं के स्वास्थ्य को बेहतर बनाना है. इस मौके पर आंगनबाड़ी सेविका रेखा कुमारी व सहायिका गीता कुमारी के अलावा पोषक क्षेत्र की कई महिलाएं मौजूद थी. सीडीपीओ ने दामोदरा पंचायत के औरावरण आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 177 पर सेविका मंजू सोरेन व तरगच्छा पंचायत के पपरेवा कला आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 57 पर सेविका चांदनी टुडु की मौजूदगी में अन्नप्राशन दिवस कार्यक्रम का संचालन कराया. इस क्रम में सीडीपीओ ने सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करते हुए कई बिंदुओं पर पड़ताल भी की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है