बेलहर. प्रखंड क्षेत्र के साहबगंज स्थित एक प्राइवेट स्कूल में प्रजापति विकास संघ के द्वारा महाराजा दक्ष प्रजापति का जयंती समारोह रविवार को काफी धूमधाम के साथ मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार पंडित ने की. इस मौके पर दक्ष प्रजापति की प्रतिमा पर पुष्प एवं माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन चढ़ाते हुए उन्हें याद किया गया. इस मौके पर वक्ताओं ने उनके कृति को याद करते हुए प्रजापति समाज की वीरता का बखान किया गया. इस मौके पर प्रजापति समाज की सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक उत्थान के लिए सभी को एकजुट होकर काम करने तथा मौके पर अपनी एकता को साबित करने की बात कही गयी. कार्यक्रम का नेतृत्व जिलेबिया मोड़ कॉलेज के पूर्व प्राचार्य सह बेलहर विधानसभा के भावी विधायक प्रत्याशी ब्रजकिशोर पंडित ने की. इस मौके पर संघ के सचिव सतीश चंद्र, कोषाध्यक्ष राजकुमार, उपाध्यक्ष चंदेश्वरी पंडित, मुखिया रामानंद पंडित के अलावे भुनेश्वर पंडित, सरयू पंडित सौभ्य, कविंद्र पंडित, केदार पंडित, सरपंच पंकज कुमार पंडित, रवि प्रकाश पंडित आदि अनेकों प्रजापति समाज के कार्यकर्ता एवं गणमान्य लोगों उपस्थित थे. वहीं कार्यक्रम का मंच संचालन कृष्ण कुमार केशव के द्वारा किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है