बौंसी. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत में हुए उपचुनाव के बाद शुक्रवार को विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र देने के साथ-साथ चुनाव परिणाम भी घोषित किये गये. जानकारी हो कि 9 जुलाई को प्रखंड के फागा पंचायत स्थित वार्ड 2 में वार्ड सदस्य पद के लिए मतदान कराया गया था, जहां कुल 272 मत पड़े थे. शुक्रवार को प्रखंड सभागार स्थित मतगणना कक्ष में मतों की गिनती के बाद किरण देवी को विजयी घोषित किया गया. बताया गया कि किरण देवी को 141 मत पड़े हैं, जबकि उनके विपक्ष में खड़े प्रत्याशी को 131 मतों से संतोष करना पड़ा. वह 10 मत से पराजित हो गयी. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अमित कुमार के द्वारा परिणाम की घोषणा करने के साथ-साथ विजयी प्रत्याशी को प्रमाण पत्र सौंपा गया, जबकि निर्विरोध निर्वाची सिकंदरपुर पंचायत के वार्ड सदस्य कुडरो पंचायत में सरपंच पद के लिए घनश्याम चौधरी और फागा पंचायत के वार्ड 11 से निर्विरोध गुरु लाल मुर्मू, वार्ड 14 से निर्विरोध पंच पद के लिए मीणा देवी को भी प्रमाण पत्र दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है