26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पर्यटकों व सैलानियों को अपनी ओर खींच रहा चांदन डैम

प्राकृतिक और रमणीक वादियों से इन दिनों प्रखंड का चांदन डैम पर्यटकों और सैलानियों को अपनी ओर लुभा रहा है.

तेज धार में असुरक्षित तरीके से स्नान कर रहे सैलानी

संजीव पाठक, बौंसी. प्राकृतिक और रमणीक वादियों से इन दिनों प्रखंड का चांदन डैम पर्यटकों और सैलानियों को अपनी ओर लुभा रहा है. लगातार हो रही बारिश की वजह से डैम स्पिल कर रहा है. इसे देखने के लिए भारी संख्या में स्थानीय लोगों के साथ-साथ आसपास के इलाकों से पर्यटक पहुंच रहे हैं. यह जलाशय इन दिनों पर्यटकों के लिए एक आकर्षक स्थल बन गया है. लगातार बारिश के बाद डैम के स्पिल-वे से बहता हुआ पानी बहुत ही खूबसूरत दिखाई दे रहा है, जिससे यह स्थान और भी मनमोहक हो चुका है. जगह-जगह से आये लोग इस दृश्य को देखने के लिए परिवार और दोस्तों के साथ यहां पहुंच रहे हैं और पूरे दिन का समय बिताने का आनंद ले रहे हैं. इसके अलावा डैम के आसपास का प्राकृतिक वातावरण हरियाली और खुली हवा इस स्थान को और भी आकर्षक बना देती है. यह जगह वैसे लोगों के लिए है जो शहर की भीड़ भाड़ से और शोरगुल से दूर शांति और सुकून का अनुभव करना चाहते हैं. बच्चों के लिए यह एक मजेदार स्थल बन गया है. जहां वह पानी में खेल सकते हैं और सुरक्षित स्नान का आनंद ले सकते हैं.

फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए बेहतर स्पॉट

रविवार को छुट्टी का दिन होने की वजह से भारी संख्या में यहां आसपास के इलाकों के साथ-साथ जिले के विभिन्न क्षेत्रों के अलावे झारखंड के समीप वर्ती इलाकों से भारी संख्या में सैलानी विभिन्न वाहनों से पहुंचे थे. डैम की स्पीलवे पर आधे दर्जन से ज्यादा वाहनों की कतार खड़ी हो गयी थी. लोग पूरे परिवार के साथ यहां पर फोटोग्राफी करवा रहे थे. इस स्पॉट पर सेल्फी लेने का क्रेज काफी देखा गया. लोग छोटे-छोटे रील्स बनाकर इंटरनेट के जरिए सोशल प्लेटफॉर्म पर डाल रहे हैं.

सुरक्षा की नहीं है कोई व्यवस्था

चांदन जलाशय पर सुरक्षा के मुख्य इंतजाम नहीं रहने से सैलानी स्पीलवे के नीचे पानी के तेज धार में स्नान कर रहे हैं. ऐसे में कभी भी यहां पर कोई अनहोनी हो सकती है. स्थानीय लोगों ने बताया कि तीन दिन पहले एक युवक पानी की तेज धार में बहते-बहते बचा था. जानकारी हो की यहां पर बंधुआ कुरावा थाना से एक चौकीदार की तैनाती पूर्व में की गयी थी, लेकिन रविवार को वहां पर सुरक्षा को लेकर कोई पुलिसकर्मी तैनात नहीं था. बताया जाता है कि श्रावणी मेला को लेकर ड्यूटी लग जाने से चौकीदार व पुलिसकर्मी को हटा दिया गया है. इतना ही नहीं सिंचाई विभाग के द्वारा भी यहां पर सैलानियों को नीचे जाने पर रोक लगाने के लिए किसी कर्मी की तैनाती नहीं की गयी है. ऐसे में तेज धार वाले पानी में सैलानी के बहकर डूब जाने का खतरा बना हुआ है. मालूम हो कि रविवार को यहां पर सुबह में करीब तीन फीट पानी स्पिल कर रहा था, जबकि संध्या सात बजे के करीब दो फीट पानी डिस्चार्ज हो रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel