27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लगी रही लंबी लाइन, 19726 मतदाताओं ने किया वोट

नगर परिषद बांका के मुख्य पार्षद उपचुनाव का मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष वातावरण में संपन्न हुआ. सुबह सात बजे से सभी 51 मतदान केंद्रों पर वोटिंग शुरु हो गयी थी.

मुख्य पार्षद उपचुनाव शांतिपूर्ण रूप से हुई संपन्न

कुल 34 हजार 908 मतदाताओं में 56.50 प्रतिशत हुई वोटिंग

बांका. नगर परिषद बांका के मुख्य पार्षद उपचुनाव का मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष वातावरण में संपन्न हुआ. सुबह सात बजे से सभी 51 मतदान केंद्रों पर वोटिंग शुरु हो गयी थी. संध्या पांच बजे तक मतदान संपन्न हो गया. जबकि, ई-वोटिंग के जरिये शाम छह बजे तक मतदान हुआ. जानकारी के मुताबिक, इस उपचुनाव में कुल 19 हजार 726 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिमसें ई-वोटिंग के 3827 वोट भी शामिल हैं. इस हिसाब से देखा जाय तो कुल मतदाता की संख्या 34 हजार 908 के विरुद्ध 56.50 प्रतिशत मतदाताओं ने वोटिंग की है. बहरहाल, मतदान को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में था. सभी मतदान केंद्रों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी के साथ पर्याप्त संख्या में सशस्त्र पुलिस-बलों की तैनाती की गयी थी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम नवदीप शुक्ला सहित सभी वरीय अधिकारी मतदान केंद्रों के निरीक्षण के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंचे. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों को निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि सभी स्थानों पर सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध हों तथा मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो. इसके अतिरिक्त शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन स्तर से दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. सेक्टर, जोनल और सुपर जोनल दंडाधिकारी के माध्यम से सभी 51 मतदान केंद्रों पर लगातार अनुश्रवण किया जाता रहा. मतदान के बाद सुरक्षा बंदोबस्त के बीच देर रात ईवीएम को पीबीएस कॉलेज में निर्मित वज्रगृह में सील कर दिया गया.

महिलाओं से अधिक पुरुषों ने डाले वोट

इस बार मुख्य पार्षद उपचुनाव में महिलाएं पिछड़ गयी. इस बार पुरुष मतदाताओं ने अधिक संख्या में वोट किये. रिपोर्ट देखें तो पुरुष मतदाताओं ने 10 हजार 479 यानी 50.65 प्रतिशत व 9247 महिला मतदाताओं ने मतदान किया, जिसका प्रतिशत 47.57 होता है. कुल मिलाकर देखें तो 1232 पुरुष मतदाताओं ने महिला मतदाताओं से अधिक वोट किये.

30 जून को पीबीएस कॉलेज में होगी मतगणना

30 जून को पीबीएस कॉलेज में मतगणना संपन्न किया जायेगा. सुबह आठ बजे से मतों की गणना प्रारंभ हो जायेगी. दोपहर से पहले तक परिणाम आने की भी संभावना है. मतगणना को लेकर प्रशासन की ओर से सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.

ये हैं चुनावी मैदान में

इस बार नगर परिषद मुख्य पार्षद उपचुनाव में कुल छह प्रत्याशी मैदान में हैं, जिसमें अभिषेक गौरव, अजय कुमार, बालमुकुंद सिन्हा, मनीष कुमार, शिव लाल हांसदा व संतोष कुमार सिंह शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel