24.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

माणिक पथड्डा विद्यालय में काला नमक समझकर बच्चों ने खा लिया पोटाश, हालत गंभीर

रसोइया किरण देवी ने अपने खेत में लगी फसल में उर्वरक डालने के लिए पोटाश की खरीदारी कर रसोई घर में रखी थी

फुल्लीडुमर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत प्रोन्नत मध्य विद्यालय माणिक पथड्डा विद्यालय में सोमवार को स्कूली छात्रों ने काला नमक समझकर पोटाश खा लिया. पोटाश खाने से स्कूल के सात बच्चों की स्थिति गंभीर हो गयी. इसकी सूचना मिलने के बाद स्कूल परिसर में अभिभावकों व ग्रामीणों की काफी भीड़ जुट गयी. इस दौरान स्कूल में अफरा-तफरी मच गयी. विद्यालय के प्रधान शिक्षक राम रक्षा सिंह व अभिभावकों ने सभी बच्चों को इलाज के लिए फुल्लीडुमर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डयूटी पर तैनात महिला चिकित्सक पूनम कुमारी ने सभी सातों छात्रों का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बांका रेफर कर दिया. बीमार पड़ने वाले बच्चों में कक्षा तीन के अभिषेक कुमार, बादल राज व संजीव कुमार कक्षा दो के ऋषि राज व अजित कुमार एवं कक्षा एक के पीयुष कुमार व मुन्ना कुमार का नाम शामिल है. मामले की जानकारी मिलने के बाद बीडीओ कृष्ण कुमार जांच के लिए स्कूल पहुंचे. इस दौरान स्कूल के शिक्षक से मामले की जानकारी ली गयी. साथ ही अभिभावकों से भी बातचीत की गयी. मौके पर शिक्षक ने बताया कि स्कूल के रसोइया किरण देवी ने अपने खेत में लगी फसल में उर्वरक डालने के लिए पोटाश की खरीदारी कर रसोई घर में रखी थी. इसी बीच खेल-कूद के दौरान कुछ बच्चों ने थैला में रखा पोटाश को काला नमक समझकर खा लिया. जिसके कुछ देर बाद ही बच्चों के तबियत खराब हो गयी. हालांकि सभी बच्चे खतरे से बाहर बताये जा रहे है. मौके पर बीडीओ ने शिक्षकों को कड़ी चेतावनी दी. कहा कि अगर कोई अनहोनी की बात सामने आती है तो शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel