अमरपुर.
अमरपुर-शाहकुंड मुख्य पथ पर बादशाहगंज गांव के समीप बुधवार की देर रात बाइक के धक्के से सड़क किनारे खड़े 14 वर्षीय एक बालक का पैर टूट गया. हालांकि घटना में बाइक चालक भी जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों व परिजनों की मदद से दोनों जख्मी को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल अमरपुर लाया गया. जहां डॉ दिवाकर सिंह ने जख्मी बाइक चालक क्षेत्र के पवई डीह निवासी अमरेश कुमार तथा बादशाहगंज गांव निवासी हीरालाल शर्मा का पुत्र पियुष कुमार का प्राथमिक उपचार किया. चिकित्सक ने गंभीर रूप से जख्मी पियुष को बेहतर इलाज के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया. जख्मी चालक ने बताया कि वह अपने मित्र अमर कुमार के साथ बाइक लेकर कोझी डैम से अमरपुर होते हुए अपने गांव पवईडीह जा रहा था. तभी बादशाहगंज गांव के समीप सड़क किनारे खड़े बच्चे से बाइक की टक्कर हो गयी. उधर, चिकित्सक ने बताया कि घटना में बाइक चालक को हल्की चोटें आयी है. वहीं बालक का एक पैर फ्रेक्चर हो गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है