अमरपुर/फुल्लीडुमर. सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को पेंशनधारियों की बड़ी सौगात दी है. सीएम के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण क्षेत्र के विभिन्न चिह्नित जगहों पर प्रोजेक्टर के माध्यम से आयोजित हुआ. जहां वृद्धजनों सहित लोगों ने मुख्यमंत्री का प्रसारण सुना. अमरपुर शहर में बीडीओ प्रतीक राज व नगर पंचायत कार्यालय परिसर में नपं कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर सिंह के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित हुआ. बीडीओ ने बताया कि अमरपुर प्रखंड के 118 विद्यालय, 19 पंचायत भवन तथा 65 आंगनबाड़ी केंद्रों पर प्रोजेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री का सीधा प्रसारण प्रोजेक्टर पर आयोजित हुआ. इस मौके पर शिक्षक अजय कुमार, नगर पंचायत के राजीव पाठक, श्रीकांत शर्मा, दीपक कुमार, सुनीता कुमारी आदि मौजूद थे. फुल्लीडुमर संवाददाता के अनुसार वृद्धजन पेंशन योजना की राशि में किये गये बढ़ोतरी के बाद पहली बार 1100 रुपये लाभुकों के खाते में आने पर खेसर बाजार में वृद्धजनों के द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे लगाये गये, साथ ही मिठाइयां भी बांटी गयी. इस मौके पर अमरेंद्र मंडल, जिप सदस्य प्रीतम कुमार साह, जयप्रकाश भगत, अनिल भगत, प्रकाश साह, अभिषेक साह, विकास साह, महेन्द्र मंडल, सुडडू साह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है