शंभुगंज. शंभुगंज प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारी लाभुकों को वर्चुअल माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संदेश सुनाया गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा उपस्थित सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारी लाभुकों को नये दर से पेंशन राशि देने के संबंध में जानकारी दी गयी. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संदेश में कहा कि सरकार न्याय के साथ विकास कर रही है, जिसका उद्देश्य समाज के प्रत्येक वर्ग को न्यायसंगत और समान अवसर प्रदान करना है. प्रखंड मुख्यालय सहित क्षेत्र के लगभग 206 जगहों पर सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारी लाभुकों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संदेश सुनाया गया. इस मौके पर बीडीओ नीतीश कुमार, सीओ जुगनू रानी, सीडीपीओ पुतुल कुमारी सहित सैकड़ों से ज्यादा पेंशनधारी लाभुक सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है