भीम समग्र सेवा अभियान को लेकर सीओ ने राजस्व कर्मचारियों के साथ की बैठक
धोरैया. अंचल कार्यालय धोरैया में शुक्रवार को सीओ श्रीनिवास सिंह ने राजस्व कर्मचारियों के साथ एक बैठक की. बैठक में मुख्य रूप से भीम समग्र सेवा अभियान को लेकर चर्चा की गयी. इस अभियान के अंतर्गत लोगों को वासगीत पर्चा देने के संदर्भ में सीओ द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिया. सीओ ने सभी राजस्व कर्मचारियों को बिंदुवार व आवेदन वार जांच कर समुचित कदम उठाते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को भूमि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. कहा गया कि इस कार्य में कोताही नहीं बरतें, ससमय कार्यों का निष्पादन करें. सीओ ने बताया कि इस अभियान के तहत राजस्व और भूमि सुधार विभाग दो महत्वपूर्ण सेवाएं प्रदान कर रहा है. जिन व्यक्तियों के पास अपने वास की जमीन नहीं है, उन्हें गृहस्थल का पर्चा उपलब्ध कराया जायेगा. वहीं जिन लोगों को पहले से ही सरकार की किसी योजना के तहत वास की जमीन मिली है, लेकिन पर्चाधारी की मृत्यु हो गयी है, उनके वंशजों के नाम दाखिल खारिज करना है. इसको लेकर राजस्व कर्मचारी टोले का सर्वेक्षण करेंगे और वासगीत भूमि से वंचित परिवारों की पहचान करेंगे. मौके पर आयोजित बैठक में राजस्व कर्मचारी संजय चौधरी, संजय कुमार, रामानंद चौधरी, संदीप कुमार, मोहम्मद शहंशाह सहित अन्य मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है