बिहार राज्य फसल सहायता योजनान्तर्गत लाभुक किसानों को दी सहायता राशि
अमरपुर.
शहर के महावीर विवाह भवन में गुरुवार को बिहार राज्य फसल सहायता योजनान्तर्गत लाभुक किसानों के लिए चेक सहायता राशि वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसका उदघाटन सुबे के सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर किया. मौके पर मंत्री ने कहा कि सुबे में सहकारिता को व्यापक रूप दिया जा रहा है. सहकारिता का लक्ष्य किसानों की आय दोगुनी करने व सहकार से समृद्धि की ओर राज्य को ले जाना है. पैक्स के सभी सदस्यों को सहकारी संगठन का लाभ मिले, इसके लिए सरकार सजक और सतर्क भी है. किसानो की फसल तरो ताजा रखने के लिए सुबे के सभी प्रखंडों में कोल्ड स्टोरेज का निर्माण किया जायेगा. उन्होंने आगे कहा कि पैक्स को जन औषधि केंद्र से जोड़ने, डीजल-पेट्रोल का रिटेल आउटलेट खोलने, मुख्यमंत्री कृषि यंत्रीकरण के तहत 15 लाख रुपये का ऋण के तहत कृषि यंत्र की खरीदारी आदि में पारदर्शीता के साथ कार्य किया जायेगा. कृषि यंत्रों में 7 लाख 50 हजार रुपये राज्य सरकार अनुदान दे रही है. किसान समृद्धि केंद्राें से खाद, बीज, कीटनाशक की सुविधा पैक्स में की गयी है. अनाज भंडारण के लिए पैक्स गोदाम की व्यवस्था दी जा रही है. मंत्री ने कहा कि सीएससी सेंटर से 300 प्रकार के ऑनलाइन की सुविधा, पंचायत में सहकारी बैंकों की ग्राहक सुविधा केंद्र खोलने की व्यवस्था हो रही है. सब्जी उत्पादकों, बुनकरों, मत्स्यपालकों, मधुमक्खी पालकों को लाभ दिलाया जायेगा. मंत्री ने कहा कि फसल सहायता योजना के तहत बांका जिले के कुल 8524 किसानों के खाते में एक करोड़ 55 लाख 24 हजार 332 रुपये की सहायता राशि भेजी जा रही है. मौके पर 51 लाभुक किसानों को सहायता राशि का चेक वितरण किया गया. इसके पूर्व अमरपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष शिवाकर साह व भिखनपुर पैक्स अध्यक्ष श्रीनारायण शर्मा सलिल ने मंत्री को अंग वस्त्र व बुके देकर उनका स्वागत किया. मौके पर पैक्स अध्यक्ष ने एसएफसी के मनमाने रवैया से मंत्री को अवगत कराया. एसएफसी पर विलंब से एसटीआर देने, चावल आपूर्ति होने के बाद भी विलंब से भुगतान करने की बात कही. जिस पर मंत्री ने खाद्य मंत्री से बातकर समस्या का सामाधान कराने का अश्वासन दिया. मौके पर को-ऑपरेटिव बैंक भागलपुर के चेयरमैन जितेंद्र सिंह, डीडीसी अंजनी कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी संतोष कुमार, बीडीओ प्रतीक राज, बीसीओ सुबोध कुमार सिंह, भाजपा के वरीय नेता रंजीत कुमार यादव, भाजपा नेत्री नीलम सिंह, गौरीशंकर सिंह, सुनील कुमार समेत सैकड़ों की संख्या में किसान, व्यापार मंडल व पैक्स अध्यक्ष, प्रबंधक आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है