26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सफाई कर्मियों के ईपीएफ खातों से राशि गबन मामले में आयोग ने लिया संज्ञान, जांच के आदेश

सफाई कर्मचारियों के वित्तीय वर्ष 2023-24 में भविष्य निधि ईपीएफ खाता से 87 लाख 22 हजार 854 रुपये के गबन मामले में राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग ने संज्ञान लिया है.

पिछले वित्तीय वर्ष में नगर पंचायत में 87 लाख से अधिक की ईपीएफ घोटाले का हुआ खुलासा

अमरपुर. नगर पंचायत में कार्यरत अनुसूचित जाति वर्ग के सफाई कर्मचारियों के वित्तीय वर्ष 2023-24 में भविष्य निधि ईपीएफ खाता से 87 लाख 22 हजार 854 रुपये के गबन मामले में राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग ने संज्ञान लिया है. इस मामले की शिकायत डायनामिक इंडिया ग्रुप ट्रस्ट के सचिव केके सिंह के द्वारा की गयी थी. शिकायत के बाद आयोग ने मामले पर संज्ञान लेते हुए जांच के निर्देश दिये हैं. आयोग ने 21 जुलाई 2025 को एक पत्र जारी कर स्पष्ट किया कि नगर पंचायत अमरपुर में कार्यरत सफाई कर्मचारियों के ईपीएफ खातों में काफी अनियमितता पायी गयी है. आयोग ने संबंधित क्षेत्रीय आयुक्त को निर्देश देते हुए मामले का तथ्यात्मक रिपोर्ट तैयार कर जल्द से जल्द आयोग को भेजने के साथ ही मामले पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने की बात कही है. मालूम हो कि डायनामिक इंडिया ग्रुप ट्रस्ट ने अपने शिकायत में मामले की स्वतंत्र एवं उच्चस्तरीय जांच कराने, दोषी अधिकारियों एवं संवेदकों की पहचान कर सख्त से सख्त कार्यवाही करने, पीड़ित सफाई कर्मियों को अविलंब ईपीएफ राशि का भुगतान, पूरे मामले की पारदर्शिता सुनिश्चित कर जानकारी सार्वजनिक करने तथा प्रकरण को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय तक भेजने की मांग किया है. पूरे मामले को लेकर ट्रस्ट ने कहा है कि जब तक दोषियों पर उचित कार्यवाही नहीं होती है ट्रस्ट चुप नहीं बैठेगी. यह लड़ाई न्याय, पारदर्शिता, और ईमानदारी की है, जिसे अंतिम क्षण तक लड़ी जायेगी. बताते चलें ईपीएफ जैसी गंभीर सामाजिक सुरक्षा योजना में इतनी बड़ी गबन ना केवल अनुसूचित जाति समुदाय के संवैधानिक अधिकारों पर प्रश्नचिन्ह लगाता है, बल्कि यह स्थानीय प्रशासन और नगर निकायों की उत्तरदायित्व हीनता व भ्रष्टाचार को भी उजागर करता है. हालांकि सफाई कर्मचारियों को न्याय मिलने की उम्मीद जगी है और उनकी निगाहें आयोग की अगली कार्यवाही पर टिकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel