26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीडीओ ने विधायक के सहायक के विरुद्ध थाना में की शिकायत

कटोरिया बीडीओ विजय कुमार सौरभ ने गुरुवार को थाना में लिखित आवेदन देकर कटोरिया विधायक डा निक्की हैंब्रम द्वारा किए गए कॉल पर उनके सहायक किमी आनंद द्वारा गाली-गलौज व धमकी देने का आरोप लगाया गया है

आवेदन में गाली-गलौज व धमकी देने का लगाया गया है आरोप

कटोरिया.

कटोरिया बीडीओ विजय कुमार सौरभ ने गुरुवार को थाना में लिखित आवेदन दिया है. जिसमें कटोरिया विधायक डा निक्की हैंब्रम द्वारा किए गए कॉल पर उनके सहायक किमी आनंद द्वारा गाली-गलौज एवं धमकी देने का आरोप लगाया गया है. बीडीओ ने बताया है कि वे गत 10 जून को निर्वाचन प्रशिक्षण को लेकर पटना जाने के लिए जसीडीह स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. संध्या करीब सात बजे निजी मोबाइल पर विधायक का कॉल आया. जिसमें करीब 8 मिनट 57 सेकेंड बात हुई. विधायक के बातचीत के दौरान कांफ्रेंस पर किमी आनंद द्वारा अभद्रता के साथ गाली-गलौज करते हुए धमकी दी गयी. इधर कटोरिया विधायक डा निक्की हैंब्रम ने कहा कि बीडीओ द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं. यदि गाली-गलौज का कोई भी सबूत या ऑडियो उनके पास है, तो उसे सार्वजनिक करें. वहीं विधायक के सहायक किमी आनंद ने कहा है कि गत 10 जून को वे दिल्ली में थे. उनकी प्रतिष्ठा को धूमिल करने को लेकर बेबुनियाद आरोप लगाए गए हैं. बीडीओ के विरुद्ध मानहानि का केस दर्ज कराएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel