अमरपुर. प्रखंड कांग्रेस कार्यालय परिसर में बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने देश के पूर्व पीएम राजीव गांधी की 34वीं पुण्यतिथि मनायी. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पूर्व पीएम की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. साथ ही उनके बताये गये मार्गो पर चलने का संकल्प भी लिया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि पूर्व पीएम प्रतिभा के बहुत ही धनी व्यक्ति थे. उन्होंने प्रधानमंत्री की कार्यकाल के दौरान अनेकों महत्वपूर्ण कार्य किये हैं. जिसे देशवासी कभी भी नहीं भुला पायेंगे. कांग्रेस पार्टी ने संदेश दिया कि आतंकवाद के खिलाफ पुरा देश एकजूट है और भारतीय सेना के द्वारा जिस प्रकार ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पहलगाम में पर्यटकों पर हुई आतंकी हमले का पाकिस्तान से बदला लिया है. इसपर पुरे देश को भारतीय सेना पर गर्व है. इस मौके पर इंटक के प्रखंड अध्यक्ष रविंद्र यादव, प्रखंड सचिव सुभाष यादव, प्रीतम कुमार, प्राणलाल दास, प्रदीप कुमार, रंजीत कुमार समेत पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है