27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिपाही भर्ती परीक्षा आज से, प्रशासनिक तैयारी पूरी

सिपाही भर्ती परीक्षा आज से, प्रशासनिक तैयारी पूरी

बांका. जिले में केंद्रीय चयन परिषद के तहत सिपाही भर्ती परीक्षा 16 जुलाई से प्रारंभ होने जा रही है. जिसकी तैयारी प्रशासनिक स्तर पर पूरी की जा रही है. परीक्षा को कदाचारमुक्त संचालन के लिए जिले के दस स्कूल व कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. जहां 16 जुलाई से 3 अगस्त तक अलग-अलग तिथि में कुल छह दिवसीय परीक्षा होगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि जिले के 10 केंद्रों पर 201 वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. उन्होंने ने कहा कि छह दिवसीय परीक्षा में प्रत्येक दिन करीब 4 हजार परीक्षार्थी शामिल होने जा रहे है, कुल छह दिनों की परीक्षा के दौरान 22 हजार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होगें. दस केंद्रों पर 16 जुलाई, 20 जुलाई, 23 जुलाई, 27 जुलाई, 30 जुलाई एवं 3 अगस्त को सभी दस केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. वहीं परीक्षा का आयोजन प्रथम पाली में 12 बजे से 2 बजे तक, दो घंटे की होगी. इन स्कूल व कॉलेज को बनाया गया है परीक्षा का केंद्र आरएमके इंटर स्कूल बांका, प्लस टू एसएस बालिका उच्च विद्यालय बांका, एमआरडी उच्च विद्यालय बांका, नव उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय अमरपुर चुटिया, टीआरपीएस उच्च विद्यालय ककवारा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय फतेहपुर कठेल, अमरपुर, सार्वजनिक उच्च विद्यालय सर्वोदयनगर, पीटीजे महिला काॅलेज बांका, चमन साह सरस्वती विद्या मंदिर बांका, एसएनएस उच्च विद्यालय मोहनपुर बाराहाट को परीक्षा केंद्र बनाये गये है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel