फुल्लीडुमर. प्रखंड क्षेत्र के उत्तरी कोझी पंचायत अंतर्गत प्रस्तावित पंचायत सरकार भवन निर्माण की प्रक्रिया चार वर्ष बाद भी अधर में लटका हुआ है. पंचायत क्षेत्र के रजवाड़ा गांव के ग्रामीण रामरंजन सिंह, विवेकानंद सिंह, अजीत कुमार सिंह, बिमल कुमार सिंह, शंभूनाथ सिंह, महेश प्रसाद सिंह, राजेंद्र प्रसाद सिंह, फूलकुमार सिंह, अजादी मांझी, अघोरी मांझी, रंजन कुमार सिंह आदि ने बताया कि पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य को लेकर पूर्व में स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा डीएम, डीपीआरओ व बीपीआरओ को आवेदन दिया था. मामले में डीएम के आदेश पर कार्य स्थल का जांच कर प्रतिवेदन मांगा गया था. जांच टीम के द्वारा चिन्हित स्थल राजवाड़ा की जांच कर इसका प्रतिवेदन भी डीएम व डीपीआरओ को दे दी गयी थी. इसी बीच पंचायत के मुखिया प्रेमलता देवी के पुत्र व मुखिया प्रतिनिधि सह पूर्व मुखिया पंकज कुमार यादव के द्वारा कार्रवाई के डर से चिन्हित जगह पर नींव की खुदाई कार्य शुरु कर दिया गया. लेकिन कुछ दिन बाद कई माह तक कार्य बंद रहा. जिसके बाद फिर ग्रामीणों ने इसकी शिकायत वरीय पदाधिकारी से की. जिसकी सूचना मिलने पर मुखिया प्रतिनिधि के द्वारा किसी प्राइवेट एजेंसी के माध्यम से पुन कार्य प्रारंभ कर दिया. कार्य स्थल पर ईट, छड़ व छर्री सहित अन्य सामग्री लाया गया. इसी दौरान विभाग के कार्यपालक अभियंता व बीपीआरओ शशि कुमार सिंह के द्वारा निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में घटिया सामग्री को देख कार्यपालक अभियंता के द्वारा कार्य पर रोक लगाते हुये अच्छी क्वालिटी के सामग्री लाकर निर्माण प्रारंभ करने की बात कही गयी. नींव खुदाई के बाद से यहां लंबे समय से कार्य अधर में लटका हुआ है. ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य अगर जल्द शुरु नही होता है तो ग्रामीण धरना व प्रदर्शन के लिए बध्य हो जायेंगे.
कहते है अधिकारी
राजवाड़ा में पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए मुखिया प्रेमलता देवी व पंचायत सचिव नंदकिशोर पंडित के संयुक्त खाता में 5 लाख 63 हजार 800 रुपये का अग्रिम भुगतान किया जा चुका है. हाल के दिनों में निर्माण सामग्री की कीमत व मजदूरी बढ़ जाने से मूल राशि में तत्कालीन डीएम के द्वारा 20 प्रतिशत राशि भी बढ़ा दी गयी थी. बावजूद मुखिया व पंचायत सचिव की मनमानी से कार्य अधर में लटका हुआ है. मामले को लेकर दोनों के उपर नोटिस भी जारी हुआ है. पंचायत सचिव पर प्रपत्र क गठित की गयी है. मामले की जानकारी वरीय पदाधिकारी की दे दी गयी है.शशि कुमार सिंह, बीपीआरओ, फुल्लीडुमर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है