27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रसोईया संघ 7 मई को प्रखंड मुख्यालय में करेगा रोषपूर्ण प्रदर्शन

रसोईया संघ 7 मई को प्रखंड मुख्यालय में करेगा रोषपूर्ण प्रदर्शन

मानदेय में बढोतरी सहित अन्य मांगों को लेकर होगा आंदोलन कटोरिया. कटोरिया हाइस्कूल कैंपस में रविवार को भारतीय रसोईया संघ की एक बैठक आयोजित हुई. जिसमें कटोरिया व चांदन प्रखंड के स्कूलों में कार्यरत रसोईयों ने काफी संख्या में भाग लिया. बैठक की अध्यक्षता जिला संयोजक मो कासिम उद्दीन ने की. बैठक में मुख्य रूप से मानदेय बढोतरी की पुरानी मांगों पर विस्तृत चर्चा हुई. साथ ही आगामी 7 मई को प्रखंड मुख्यालय में रोषपूर्ण प्रदर्शन करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया. जिसमें अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर उक्त प्रदर्शन को सफल बनाने की अपील हुई. प्रदर्शन के उपरांत मांगों की सूची सहित बीडीओ को रसोईया संघ के प्रतिनिधि मंडल द्वारा ज्ञापन सौंपा जाएगा. बैठक में उपस्थित रसोईया ने कहा कि वर्तमान में मात्र 1650 रूपये प्रतिमाह मानदेय मिल रहा है. जिससे परिवार व बच्चों का भरण-पोषण नहीं हो पा रहा. केंद्र व राज्य सरकार से कम से कम अठारह हजार रूपये प्रतिमाह की दर से मानदेय का भुगतान कराने की मांग की गयी. इस मौके पर भारतीय रसोईया संघ की प्रखंड अध्यक्ष ललिता देवी, प्रखंड सचिव आसमी देवी, कोषाध्यक्ष सुलमुनि मुर्मू, लक्ष्मी देवी, चिना देवी, चंदरी देवी, अम्बा देवी, विभा देवी, रंजना देवी, सुनिता देवी, सेरूण बीबी, डैजी देवी, नाजवीन बीबी, सकली किस्कू, ललिता टुडु, राधिका देवी, गीता देवी, सुनिता देवी, हेमंती देवी, ललिता देवी, चांदनी देवी, रूमा देवी, सरिता देवी, प्रमिला देवी, फूलवा देवी आदि मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel