बांका.
जिला परिषद की सामान्य बैठक गुरुवार को जन संवाद कक्ष में जिप अध्यक्ष राजेंद्र यादव की अध्यक्षता में हुयी. जिसमें गत बैठक के कार्यवाही की संपुष्टि, मनरेगा योजना की प्रखंडवार समीक्षा सहित शिक्षा, स्वास्थ्य, बाल विकास परियोजन, पीएचईडी, विद्युत, सिंचाई, खाद्य आपूर्ति, राजस्व, पशुपालन, कृषि, सामाजिक सुरक्षा, कल्याण, सहकारिता, ग्रामीण कार्य, भवन प्रमंडल, पथ निर्माण सहित अन्य विभागीय योजनाओं की अद्यतन समीक्षा की गयी. जिप अध्यक्ष ने कहा कि आमजनों को विभागीय योजनाओं का लाभ मिलें. इसके लिए समन्वय जरूरी है. इसके लिए जनप्रतिनिधि सहित संंबंधित अधिकारियों को तत्परता दिखाने की जरूरत है. बैठक में मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह डीडीसी अंजनि कुमार ने भी विभागीय अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया. बैठक में सभी जिला परिषद सदस्य सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है